Saturday, April 26, 2014

Kumar Viswas And Arvind Kejriwal Move Apart

केजरी से टूट रहा कुमार का विश्वास-Jagran 25.04.2014

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ताल ठोक रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से नाराज हैं। विश्वास को शिकायत है कि चुनाव प्रचार में उन्हें पार्टी और इसके नेता का पूरा सहयोग नहीं मिल रहा। जबकि दूसरी तरफ पार्टी नेतृत्व भी संघ और भाजपा से उनकी नजदीकी को लेकर बेहद आशंकित है।
पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के मैदान में सबसे पहले मैदान में उतारे गए कुमार विश्वास ने अपने चुनाव क्षेत्र में तो जमकर मेहनत की है, लेकिन अब वे अपनी ही पार्टी के रवैये से नाराज हैं। पिछले कुछ दिनों से भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और भाजपा को निशाना बनाने के चक्कर में 'आप' ने कांग्रेस के कुशासन को पूरी तरह भुला दिया है। विश्वास चाहते हैं कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी और उनके परिवार पर पहले की तरह रोजाना प्रहार करें और बनारस की बजाय अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति वाली उनकी सीट अमेठी पर ध्यान लगाएं। विश्वास के करीबी सहयोगियों के मुताबिक अब तो उन्हें यह भी लगने लगा है कि पार्टी चाहती ही नहीं कि वे यहां से जीतें।
उधर, संघ परिवार को लेकर विश्वास की नरमी ने पार्टी में भी उनके प्रति संदेह खड़ा कर दिया है। पार्टी के एक बड़े नेता तो दावा करते हैं कि उन्हें इस बात की खबर है कि विश्वास अभी से भाजपा के संपर्क में हैं। वह तो यहां तक कहते हैं कि पार्टी में अब इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि विश्वास किसी तरह चुनाव जीत भी गए तो कहीं भाजपा के साथ न जा मिलें। नाम नहीं छापने की शर्त पर वह कहते हैं कि पार्टी ने बहुत सोच-विचार कर तय किया है कि अब इसका पहला निशाना भाजपा और मोदी होंगे। क्योंकि कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार की बात को अब साबित करने की जरूरत नहीं रह गई। इसके बावजूद अगर पार्टी का कोई नेता खुले आम भाजपा को बेहतर बताता है तो संदेह होना स्वाभाविक है।

Arvind Kejriwal – Crorepati 'fakir' who is richer than Narendra Modi

by Himanshu Kapoor------Zee News
New Delhi: Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal tried to play his pet 'aam aadmi' card with the people of Varanasi during a roadshow in the temple city on Wednesday. 

Kejriwal, who filed his nomination from Varanasi Lok Sabha seat to contest against BJP's PM candidate Narendra Modi, repeatedly told the people here that he is a 'fakir' who has only Rs 500 in his pocket. 

However, the affidavit filed by the former Delhi chief minister doesn't show him as a fakir as he claims but presents a completely different picture. The affidavit says that Kejriwal has over four lakh rupees in his SBI bank account whereas his wife Sunita movable assets worth over 17 lakh rupees. 


While Kejriwal has immovable assets nearly of Rs 90 lakh his wife's immovable assets are worth over one crore rupees.

"I have Rs 500 in my pocket. I have no money to fight elections. I am going to file my nomination in this old jeep," he had said yesterday.

Calling himself a fakir, Kejriwal took potshots at Modi and said that the Gujarat chief minister will flash a helicopter when he arrives to formally declare his candidacy from Varanasi, alleging that his political rivals have spent thousands of crores on their campaigns. 

Interestingly, Kejriwal, the self-proclaimed 'fakir', is richer than BJP's prime ministerial candidate and his opponent in Varanasi, Narendra Modi. 
Modi in his affidavit he filed before the Returning Officer at Vadodara declared that he owns assets worth just Rs 1.5 crore compared to the former Delhi CM's Rs Rs 2.14 crore which also includes his wife, who is an Indian Revenue Service (IRS) officer, Sunita's assets. 

In a PTI report, Modi in the last two years has added more than Rs 18 lakh in his financial investments, such as cash in bank, fixed deposits and other saving schemes.

No comments: