Friday, June 24, 2016

India And role Of China in NSG


Mr. Arvind Kejriwal leader of AAm Admi Party , Spokesmen of Congress Party like Mr. Mani Shankar Aiyar and leaders of some other Non-BJP parties appears to be happy at Non-entry of India in NSG because they see the event from the angle of politics and hence they find it as defeat of Modi and term it as defeat of India. They are ridiculing Modi and trying to prove that Modi has not shown maturity in dealing with the matter . They all know very well that China and Pakistan are hard core opponents of India and it is Congress Party which during their six decade long rule  did nothing to stop their mischievous acts.

Spokesman of Congress Party participating in debate on Zee TV is openly saying that India has faced humiliating position due to Modi's immaturity.   It is very much shameful and deserves condemnation . Those leaders who are openly trying to belittle Modi's effort are indirectly stabbing India from back. Their differences on domestic front may be understandable and acceptable to some extent. But on foreign policy , Modi is appreciated all over the world for his inclusiveness and  policy of growth , peaceful coexistence and global approach.

Almost all countries were agreeable to India's entry in Nuclear Suppliers Group NSG except China. Attitude of China is known to all who have witnessed China's actions and approaches on matters related to India . Still Modi made his best effort even during eleventh hour to convince China to support India's effort. But China did not budge an inch from its prejudiced and biased stand to tease India only to please our age old enemy Pakistan. It cannot be considered from any angle and by any intelligent person as Modi's failure or Modi's weakness or Modi'a immaturity in dealing with the issue.

Indians should not feel disheartened by non-entry of India in NSG in Today's event . We should rather feel over enjoyed that even strong and powerful countries like USA and France also campaigned in favour of India. It is ongoing process and India will sooner or the later will get success in winning the heart and support of entire world. WE should not consider or assess the event from the angle of viscory or defeat. Modi has made unprecedented effort to get India's entry into NSG and the ffort will continue in future too.

So far as NSG is concerned , even if India does not get entry in it , we are not going to incur any loss by it . We  however could have  got symbolic and psychological victory in global platform by our successful entry in NSG.

In my considered view, Prime Minister Mr. Modi deserves cent percent praise for his relentless effort in securing entry of India in NSG group. He got success in motivating majority of countries in NSG group but China alone put greatest hurdle. In brief ,Chinese wall has  punctured India's relentless effort and at last Modi failed to secure India's  entry in NSG.


Let Indian government play backdoor diplomacy to diffuse Chinese pressure and mischivous style . Since India has also signed on world trade treaty, it cannot openly ban import from China . India has to follow principles of foreign trade envisaged in this treaty.


But ,People of India may exhibit their power by simple boycott of Chinese goods . India is a big buyer of Chinese product which are cheaper and inferior in quality too


India's market is huge and China will feel great pain if we Indians decide to teach China a lesson. 

Leaders of all political parties should be unanimous on such vital and important issues related to foreign matters and exhibit united and consolidated stand against all countries which try to harm India. Country is above all party politics.

Lastly. Should we Indian now take vow to boycott Chinese Goods ?



Following is in Hindi and collected from Facebook 

चीन की चालाकी से भारत पस्त? भाई ऐसे विचारो को ग्रहण लगाइये। यह चीन की कोई चालाकी नही है, यह चीन की स्वीकारोक्ति है की भारत बड़ा हो गया है, खड़ा हो गया है।

हर राष्ट्र अपने स्वार्थ के लिए हर चाल चलता है, चीन ने भी यही किया है। जिस चीन का 2014 तक पुरे एशिया में दबदबा था, उसका पुरे हिन्द और दक्षिण चीन महासागर पर नज़र थी, जिसकी फैक्ट्रियां विदेश से आये पैसे से माल निकाल कर उसे आर्थिक दौड़ में विश्व में नम्बर दो और एशिया का बेताज बादशाह बनाये हुए थी और जिसका पाकिस्तान को खरीद कर ग्वादर बन्दरगाह के रास्ते, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका को अपनी  मुट्ठी में करने का सपना पूरा हो रहा था, उस चीन के पिटे हुए, कमजोर तबियत और कमजोर ईमान का पडोसी मुल्क ने अपना सर उठाया है। 

उस पडोसी ने सिर्फ सर ही नही उठाया है बल्कि 2 साल में ही विश्व की राजिनीति को नई इबारत से लिखा है। वह आँख से आँख मिलाकर शक्तिशाली राष्ट्रों के समकक्ष, बराबरी से खड़ा हुआ है, उसने जहाँ हिन्द महासागर में चीनी चौधराहट को बांग्लादेश, म्यांमार,श्रीलंका, सेशल्स, मालद्वीप से साथ मिलकर हल्का किया है वहीं दक्षिण चीन महासागर में जापान, वियतनाम, दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर अपनी मजबूत दावेदारी भी रक्खी है। उसने विदेशी पैसे की धारा को मोड़ा है और चीन से अपने घर लाया है। उसने ग्वादर से 75 किमी दुरी पर ईरान अफगानिस्तान का गुट बनाकर चाबहार पर, सेंट्रल एशिया से लेकर अफ्रीका तक, व्यावसायिक और सामरिक महत्वकांशाओं का नया घर बना कर, चीन के 42 बिलियन डॉलर के निवेश को महंगा बनाया है। 

अब आप ही बताइये जब यह पड़ोसी इतने कम समय में सारे जमे हुए वैश्विक समीकरणों को धता बताते हुए एक नई आर्थिक और सामरिक गठबंधन खड़ा कर लेगा तो क्या चीन इसके विरोध में पुरजोर कोशिश नही करेगा?

यह वही चीन है जिसने आपको लातो लातो मार कर आपसे 54 साल पहले, 37,244 किमी की जमीन छीन ली थी, यह वही चीन है जिसके अरुणाचल पर दावे के डर से, पुरे उत्तरपूर्वी हिस्से में कांग्रेस की सरकारे घुस कर बैठने की हिम्मत नही कर सकी थी और आज वह दिन है की वही चीन, भारत विरोध के नाम पर, पूरी दुनिया में आज अलग थलक पड़ गया है। मित्रो, भारत ने कूटनीति की नई उचाइयां प्राप्त की है जिसका असली अंदाजा आगे वाले समय में लगेगा।

आज भारत ने वैश्विक रंगमंच पर चीन को वह पहलवान बना दिया है जिसका अखाड़े में लंगोट खुल गया है। आज चीन भारत की महत्वाकांशाओं के ताप की जलन को महसूस करके अर्धनग्न खड़ा है। हम लोग अभी यह एहसास नही कर पारहे है की हम और आप कितने भाग्यशाली है, जो यह दिन देख रहे है क्योंकि हमारे बाप दादाओ ने तो सिर्फ चीन की लातें या घुड़की ही खायी थी। 

जो लोग आज भारत को असफल या उसके नेतृत्व पर उलाहना दे रहे है, वह, वही लोग है जो लातों से डर की मानसिकता की पैदाइश है या फिर जो भारत में चीन पाक के हितों की रक्षा के लिए चीन से सुपाड़ी लिए हुए है।

आप इत्मीनान रखिये, भारत सही रास्ते पर है उसे बस उसके नागरिको का सहयोग और विश्वास चाहिए !!

Another motivating thought on Facebook  is submitted below.

हमारे प्रिय प्रधानमंत्री जी के नाम सन्देश...
     सर, मैं हताश नहीं हूँ बल्कि अचंभित हूँ आपके लगन, अथक परिश्रम और जज्बे को देखकर। मैं जानता हूँ कि ये आपके लिए कठिन क्षण है लेकिन ये आपकी हार नहीं बल्कि देश की बदकिस्मती है। हारा हुआ तो उसे कहते हैं जो अपना पौरुष त्याग दे। तूफानों का रुख मोड़ कर उस पर सवारी करने वाले कभी हारा नहीं करते। आप स्वयं को अकेला महसूस न करें मैं आपके साथ खड़ा हूँ। 'मोदी विरोध' में देश विरोध पर आमादा कुछ लोग और दल आज निर्लज्ज होकर आपके विदेशी दौरों का हिसाब मांग रहे हैं। लेकिन आप अपने विशाल हृदय से उन्हें नादान समझ कर माफ़ कर दीजियेगा। #NSG का तमगा मिलना आज नहीं तो कल की बात रह गयी है और आपके नेतृत्व में देश इसे हासिल कर के रहेगा लेकिन आज आपने हारकर भी करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। वास्तव में आप बादशाह हैं। मैं आपको सल्यूट करता हूँ।

      कोई मेरा ये सन्देश प्रधानमन्त्री जी तक पहुंचा दे।


No comments: