आज फिर अन्ना-केजरी की जोडी साथ-साथ, आप में पडी फूट
(24 Feb) नई दिल्ली। भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल होने के सवाल पर आम आदमी पार्टी में फूट पडती नजर आ रही है। जंतर-मंतर पर चल रहे आंदोलन में शामिल होने के सवाल पर आप नेता नवीन जयहिंद ने चंडीगढ में बयान जारी कर कहा कि हरियाणा के पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल होंगे। वहीं, पार्टी के सीनियर नेता योगेंद्र यादव का कहना है कि अगर अन्ना के मंच से बुलावा आया तो वहां जाएंगे। बता दें कि अन्ना ने आंदोलन के लिए अपना मंच किसी भी राजनीतिक पार्टी से शेयर करने से इनकार कर दिया था। इस बीच, दिल्ली की "आप" सरकार में मंत्री मनीष सिसौदिया ने साफ कहा है कि वह और मुख्यमंत्री केजरीवाल आंदोलन में शामिल होंगे। योगेंद्र यादव ने पानीपत में कहा, "धरने में अन्ना मंच की तरफ से आमंत्रण मिलेगा तो जरूर हिस्सा लेंगे। अन्ना पार्टी के लिहाज से बुलाएंगे या जय किसान अभियान के नाते बुलाएं, यह फैसला उन्हें करना है।" वहीं, नवीन जयहिंद ने एक बयान में कहा है कि अन्ना हजारे के आंदोलन को समर्थन देने के लिए मंगलवार को प्रदेश से पार्टी कार्यकर्ता जाएंगे। उन्होंने कहा, "प्रदेश के हर
No comments:
Post a Comment