Friday, September 13, 2013

Honest Officer Khemka Tortured

फिर 'निशाने' पर खेमका, विजिलेंस जांच के आदेश

चंडीगढ़।। रॉबर्ट वाड्रा डील पर अपनी रिपोर्ट से हलचल मचा देने वाले सीनियर आईएएस अशोक खेमका फिर 'निशाने' पर हैं। हरियाणा की कांग्रेस सरकार उन्हें घेरने की तैयारी में है। बीज विकास निगम में मूंग बीज खरीद में गड़बड़ी के आरोपों पर खेमका के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं। विजिलेंस ब्यूरो अगले हफ्ते से मामले की जांच शुरू कर देगा। उधर, खेमका ने मुख्य सचिव को भेजे जवाब में कहा है कि मूंग बीज खरीद प्रक्रिया में किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। खेमका के मुताबिक उन्होंने तय रेट से कम में बीज खरीदवाया है।

वाड्रा-डीएलएफ डील में जमीन का म्यूटेशन रद्द करने के बाद खेमका को हरियाणा बीज विकास निगम के एमडी पद पर तैनाती दी गई थी। खेमका के एमडी पद पर रहते हुए मूंग का बीज खरीदा गया था। सूत्रों के मुताबिक सीएम ऑफिस में शिकायत मिली थी, जिसमें इस साल मूंग दाल का बीज खरीदने में गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। इस मामले में कृषि मंत्री परमवीर सिंह ने विजिलेंस जांच की सिफारिश की थी, जिसे सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंजूर कर लिया।

क्या है पूरा मामला: राज्य सरकार मूंग का बीज सरकारी एजेंसियों से खरीदती है। इस बार बीज विकास निगम ने प्राइवेट एजेंसियों समेत सभी से टेंडर मांगा था। एक प्राइवेट एजेंसी ने टेंडर भरकर रेट दिया और केवल 3000 कुंतल बीज सप्लाई करने की क्षमता बताई। बाद में इसी एजेंसी ने निगम से कहा कि वह टेंडर में भरे गए रेट से कम दाम पर 10000 क्विंटल बीज सप्लाई करने को तैयार है। आरोप है कि निगम ने इस एजेंसी से बीज खरीद लिया। इसी को लेकर खेमका को घेरने की तैयारी हो रही है।

No comments: