Friday, January 17, 2014

Aam Admi Ki Sarkar

Some of the important points were mentioned by Arvind while talking in an interview with NDTV.. 

(Note: These are awareness for all of us so that questions on similar aspects we can defend with Governing data and with some of policies mentioned here)

- Our government has worked more than what we expected in 21 days.
- We stopped VIP culture.
- We cut down power and water charges.
- Now CAG can conduct audits on telecoms.
- We created shelters for the homeless.
- BJP and Congress can't say government is corrupt so they are saying that we can't run a government.
- We have nothing against residents of any country.
- I don't think Somnath Bharti made racist comments.
- Residents of the area have repeatedly been complaining against drug dealing. No action was taken for one and a half months.
- I don't consider Somanth Bharti an embarrassment to the party.
- The issue of an warrant is being wrongly raised.
- Somnath Bharati does not have anything against the women.
- He asked the police to take action but police refused.
- Delhi Police is corrupt. They extort money from auto-wallahs and roadside stalls.
- They give this as protection money to the ministers.
- As a Chief Minister of Delhi I am concerned about the safety of foreign nationals in the city.
- I am ready to wait for the judicial probe against the cops to be over but the accused need to be suspended from their area. They will influence the probe otherwise.
- As a CM I will take strict action against my ministers if they do something wrong.
- The Chief Justice of Delhi didn't feel that Bharti calling a judges meeting was an interference. He infact welcomed it.
- If need be, I will fight the Lok Sabha elections. I will do what the party wants.
- You have to transfer the power into the hands of the people. Self-governance is important.
- I would like to tell Rahul Gandhi that now people don't vote for people who make good and interesting speeches.
- Officers posted in the anti-corruption cell by the last government were all compromised.
- I have asked the Lieutenant Governor to appoint new officers.
- The impression that Kejriwal is soft on Congress will end in some days.
- AAP does not agree with what Prashant Bhushan has said on Kashmir and it has been conveyed to him.
- Where there is competition, there should be free market, free market is the best.
- I don't understand left, right or centre. I only understand the problems that citizens face. 
- Our water scheme promotes water conservation, people who used for than 20 kilo litres will now try and use less water to get free water.
- There is no anarchy in our party, it is freedom of expression.
- Ordinary members of our party are free to express their opinions. Office bearers however have to be in line the with party position, they can't speak in two voices.
- We don't want to stop anyone, we want to stop the dirty politics in the country.
- A CM can run the government while sitting on a dharna.
- Delhi Police is not being brought under Delhi government because it is a milking cow.


सिर्फ 19 दिन पुरानी दिल्ली सरकार से आप और क्या चाहते हैं ?

1. दिल्ली में मोजूद बंग्लादेशी घुसपैठिए शॉर्टलिस्ट , ।
2. पुलिसवालें अपने घरखर्च के लिए अपनी सेलरी इस्तेमाल करने लगे हैं
3. डोनेशन के नाम पर स्कुलों में सरेआम होने वाली सौदेबाजी बन्द ।
4. भ्रष्टाचार पर की जा रही है लगातार सटीक कार्यवाही ।
5. 400 युनिट से कम पर बिजली के बिल आधे ।
6. 20,000 लीटर तक पानी, प्रत्येक कनेक्शन पर प्रतिमाह मुफ्त ।
7. दिल्ली से FDI समाप्त।
8. राशन माफियाओं की नाक में नकेल ।
9. भ्रष्टाचार से लडने के लिए 1031 और27357169
नंबर जारी ।
10. लालबत्ती और VIP कल्चर समाप्त ।
11. ठण्ड से परेशान गरीब असहाय लोगों के लिए 300 रैनबसेरे ।
12. शराब माफियाओ के खिलाफ लडते हुए शहीद होने वाले दिल्ली पुलिस के जवान के परिवार को एक करोड रूपये का मुवायजा ।
13. संगम विहार, देवली गाँव जैसे इलाको में पानी माफियाओ पर शिकंजा , बौरवेल लिए सरकारी कब्जे में ।
14. दिल्ली से दलाली प्रथा समाप्त ।
15. बिजली कंपनियों के लेखे जोखे की CAG द्वारा जाँच के आदेश ।
16. DJB से 800 कर्मचारियों का तबादला, 2 सस्पेंड । kya bachche ki jaan loge ab...

P.S- Delhi Jan Lokpal bill has been drafted and is with law ministry and will be passed soon.....Women commando force & Swaraj law are two next steps


If Arvind Kejriwal and Somnath Bharti feel that police should conduct raids in people's homes purely on the basis of allegations, without following due process of law, then why hasn't Mr. Bharti conducted such raids at Sheila Dixit's residence simply on the basis of allegations? What utter rubbish justification for Somnath's mindless vigilantism!


अरविंद केजरीवाल का एटिट्यूड बदल गया है, वह झूठ बोल रहे हैं: बिन्‍नी--Aajtak
सत्ता संभालने के कुछ दिनों बाद ही केजरीवाल सरकार के नेताओं में व्याप्त असंतोष सबके सामने आने लगा है. आम आदमी पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं में सबसे पहला नाम विनोद कुमार बिन्नी का आया. बिन्नी ने आज तक को एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्यू दिया है. इसमें बिन्नी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
बिन्‍नी ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर पार्टी बनी थी, सरकार बनने के बाद उन मुद्दों पर अगर-मगर की स्थिति आने लगी है. केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए उन्‍होंने कहा कि मैंने कभी मंत्री पद या लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग नहीं की है, वहीं अगर केजरीवाल ऐसा कह रहे हैं तो वह झूठ बोल रहे हैं.

दो महीने टाइमपास करना चाह रहे हैं केजरीवाल

बिन्‍नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर बनी थी. जनता से वादा किया गया था कि सरकार बनने के छह महीने के भीतर भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त नेताओं को जेल पहुंचाया जाएगा, लेकिन आज 20-22 दिन होने के बाद किसी एक नेता पर केस तक नहीं किया गया है. ऐसा लगता है कि सरकार दो महीने टाइमपास करना चाहती है, ताकि लोकसभा चुनाव से पहले आचार संहिता लागू होने के बाद वह कहें कि अब हम क्‍या कर सकते हैं.


जनता के मुद्दों से ज्‍यादा अहम हो गया है सरकार चलाना

केजरीवाल पर जनता से वादाखिलाफी का आरोपी लगाते हुए बिन्‍नी ने कहा, 'आज लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा और सरकार मुफ्त पानी की बात करती है. वादा 700 लीटर मुफ्त पानी का था, लेकिन आपने उसमें कमी की. यही नहीं आप 700 से अधिक खर्च पर ज्‍यादा कीमत वसूल रहे हैं. ऐसी कोई बात तब या मेनिफेस्‍टो में नहीं कही गई. यह जनता के साथ धोखा है.'


बिन्‍नी ने कहा कि ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल का ध्‍यान अब जनता के मुद्दों से हटकर सरकार कैसे चलाया जाए इस पर केंद्रित हो गया है. यही कारण है कि जिस कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा गया आज उसी को साथ लेकर सरकार चलाई जा रही है.

केजरीवाल के पास बात करने के लिए समय नहीं

विनोद कुमार बिन्‍नी ने कहा कि उनकी लड़ाई मुद्दों को लेकर है और वह शुरू से इसके खिलाफ आवाज उठाते आए हैं. उन्‍होंने कहा कि मेरा इमान पाक-साफ है. लेकिन आज जब मुद्दों को लेकर बात करने की जरूरत आती है तो केजरीवाल के पास समय नहीं होता, उनका एटिट्यूड बदल गया है.


झूठ बोल रहे हैं केजरीवाल

बिन्‍नी ने कहा कि उन्‍होंने कभी विधानसभा की सीट या मंत्री पद की मांग नहीं की. उल्‍टा अरविंद केजरीवाल ने ही उनसे चुनाव लड़ने की जिद की. यहां तक कि LG के पास पांच मंत्रियों की शुरुआती लिस्‍ट में भी उनका नाम था. वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए मनचाहे सीट से टिकट नहीं दिए जाने के कारण बगावत की बात पर बिन्‍नी ने कहा कि उनसे लोकसभा के लिए नॉमिनेशन भरने के लिए खुद अरविंद केजरीवाल ने कहा था. ऐसे में अगर अब वह मुझ पर आरोप लगा रहे हैं तो वह झूठ बोल रहे हैं.

तो सोमनाथ के लिए अनशन करते केजरीवाल

बिन्‍नी ने अरविंद केजरीवाल पर पार्टी में अपने लोगों के लिए अलग मापदंड अपनाने का भी आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि सोमनाथ भारती पर जिस तरह के आरोप लग रहे हैं, यदि वह किसी दूसरे दल से होते तो केजरीवाल अब तक उनके इस्‍तीफे के लिए धरना प्रदर्शन और न जाने क्‍या क्‍या कर रहे होते. लेकिन अपनी पार्टी और अपने लोगों के नाम पर वह खामोश हैं. उन्‍होंने कहा कि जिस तरह की स्थिति है सोमनाथ भारती को स्‍वत: संज्ञान लेते हुए इस्‍तीफा दे देना चाहिए.


अरविंद केजरीवाल पर हावी है महत्‍वाकांक्षा

बिन्‍नी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेताओं में एक्‍सपीरियंस की कमी है और उन पर महत्‍वाकांक्षा भी हावी हो गई है. उन्‍होंने कहा, 'पहले सभी ने कहा कि वह बंगला नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन अब उनकी कथनी और करनी में फर्क आ गया है. केजरीवाल खुद 10 कमरों के बंगले में रहना चाह रहे थे. अगर हंगामा नहीं हुआ होता तो वह वहां रह रहे होते. सीधा सा अर्थ है कि यह सब उनकी महत्‍वाकांक्षा है.


http://aajtak.intoday.in/story/vinod-kumar-binni-targets-arvind-kejriwal-says-his-attitude-has-changed-1-752265.html

No comments: