Monday, February 17, 2014
Politicians of India's Congress Party
१- कपिल सिब्बल -- कभी लालू यादव की पार्टी से राज्यसभा सांसद थे, ये दिल्ली मे नारे लगाते थे-"गली गली मे शोर है, राजीव गाँधी चोर है"
२- प्रणव मुखर्जी -- कभी राजीव गाँधी को भ्रष्ट और तानाशाह कहा था पार्टी ने तब पार्टी से भगा दिया था फिर इन्होने अपनी खुद की दुकान खोली थी
३- पी चिदम्बरम -- कभी जनता दल मे थे फिर कांग्रेस मे गए फिर जी.के. मूपनार केसाथ मिलकर तमिल मनीला कांग्रेस बनाई और राजीव सोनिया को 'दुनिया का सबसे भ्रष्ट इंसान' बोला था
४- रेणुका चौधरी - कांग्रेस से तीन बार भगाई जा चुकी है, कभी चन्द्र बाबू है नायडू के साथ रही उस ससमय टीवी डिबेट पर तेलगु देशम की तरफ से कांग्रेस के प्रवक्ताओ से बकायदा हाथापाई पर उतर आती थी... आज कांग्रेस की प्रवक्ता हैं
५- जयपाल रेड्डी -- बीपी सिंह केनिकट सहयोगी, सारी उम्र कांग्रेस को गाली देते रहे... आज उसी कांग्रेस मे केबिनेट मंत्री है
६- सुबोधकांत सहाय -- ये भी बीपी सिंह, फिर चंद्रशेखर केसाथ रहे... सारी उम्र कांग्रेस को गाली देते रहे... आज केबिनेट मंत्री है
७- पवन कुमार बंसल -- तीन बार कांग्रेस छोड़ चुके थे आज मंत्री है
८- बेनी प्रसाद बर्मा -- सारी उम्र मुलायम के साथ कांग्रेस से लड़ते रहे... कांग्रेस को भ्रष्टों की जमात कहते थे आज उसी कांग्रेस की गोद मे बैठकर मंत्री है
९- रीता बहुगुणा जोशी -- तीन पार्टी बदल चुकी है सपाट मे रही और सोनिया को 'विदेशी ताकतों का एजेंट' कहती थी आज फिर कांग्रेस मे है"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment