Monday, March 19, 2018

Congress Party Plays Role Of Tail To Regional Party

During last few years , some parties like Congress party have made its main target to ensure defeat of BJP. To achieve this objective it started giving support to Regional level or state level smaller  parties. During this ill motivated exercise, congress party has made smaller parties more powerful and congress party has been  slowly going out of politicsl field.

In Jharkhand congress party made RJD more powerful, in UP they made SP and BSP more powerful, in Delhi yhey made AAP more powerful, in West Bengal they made TMC more powerful and so on. Now they are supporting TDP in Andhra Pradesh on issue of special status, in next election congress party may be eliminated from AP also.

I salute the person who has created following picture and portrayed reality of  national party like Congress party. This party is facing erosion in all states including north east states like Tripura but still it feel comfortable  to see victory of others in few  byelection defeating candidates of BJP . 




It is time for congress party to introspect.
Are they meant for making country great or only  for weakening parties like BJP or RSS or those who think for betterment of country and its people?

They have been abusing RSS for seven decades but could not weaken it. Rather network and popularity of this organisation RSS has grown multifold. RSS think for nation and not for or against any political party.

Common men understand and assess only one agenda and that is level of  ease of living And level of mutual love and redpect .Some persons or parties has one and only agenda and that is to abuse RSS.  People  in general do not gain anything  from such relentless mudslinging.
Kejriwal  resorted to process of mudslinging at others and got power. But very soon he has realised his guilt and now he is in process of begging apology from all to whom he or his party men had abused or accused in the past .

After all , duty of an elected government  is to serve people and not abuse and accuse others only.


Congress  party should also introspect and take corrective step to save this hundred year old party from facing disastrous exit from all corners. Caste or community  based politics may give temporary  relief to the party but in the long run it proves disastrous. You may cheat people once or twice but not always.

If an national level party like Congress party cannot protect itself , it will be foolish to expect from such party that it can protect country and keep its image intact. A party which has no vision and no visionary leader cannot do justice to country if given power to do so. People of india has seen and experienced quality of rule Congress party has given to nation during five decades of its government.  Now they cannot repeat the mistake of going power to congress party once again. They think it better to give power to BJP or local parties who take care of them.


Following message Copied message from Facebook 

Every one is expert in making casual comments now try &  Have patience to read.... 
Do I think Modi is perfect ? NO.
Do I believe Modi doesn't make any mistake ? NO.
Do I believe Modi government has fulfilled all that we want ? NO
Do I feel he will make India like Europe or USA in his lifetime ? NO.
--------
But I stand by his side like a rock. Why ?

➤ Because I do believe he is doing whatever he can in a very honest, dedicated and committed way. 

➤ Because I do believe he is giving his best to improve the country in all areas.

➤ Because I have seen that massive corruption at cabinet ministerial level has disappeared. 

➤ Because I have seen that India has not witnessed any terror attack on civilians in last 4 years under his rule.

➤ Because I have seen him taking unpopular steps just to make sure subsidies and taxes reach to the poor people and not middlemen.

 ➤ Because I have seen him working hard to make sure India becomes a member of MTCR, Waassenar group, Australia group and achieving diplomatic successes which we couldn't think of in last many decades. 

➤ Because he has pushed forward many reforms which are not going down well with people today, but will unleash a new India when the results of those reforms - structural, economic, infrastructural will be visible in next 8-10 years.

➤ Because I know even if he is not perfect, he is much better than Lalu Yadav. He is much better than Akhilesh Yadav. He is much better than Mayawati. He is much better than Mamata Banerjee. He is much better than Rahul Gandhi. 
.
➤ He is a hard working person. He has no family or anyone after him. He has his shortcomings. Which man doesn't ? Anyone of you who keep abusing him, are you even a fraction of him in dedication, focus, integrity, hard work and getting things done !! 
He is cleaner than all the names I took above. He is not corrupt. He is visionary. He has solutions to many problems (if not all).
.
➤ He may not make India like Europe or US in his lifetime however hard he tries. But atleast he is governing much better than previous regimes. Check macro and micro-economic parameters. Compare infrastructure growth. Compare core areas. Compare GDP growth. Compare wholesale and consumer inflation. Every single parameter is much healthier than before.
.
Yes there are problems. Governing a country as heterogenous and vast as India which has been reeling under problems since centuries is never a joke.

Now ask yourself - who can and who has the capability to solve your problems ?

Hardik ? Alpesh ? Jignesh ? Tejaswi ? Akhilesh ? Mayawati ? Mamata ? Lalu ? Yechury ? Kanhaiya ?
.
They all are baying for Modi's blood (not in literal sense), they grill him now and then. 
Have they ever suggested any single solution to the problem ? 
Have they ever suggested what steps will they take to solve the problems ? 
What is their vision ? 
What is their method ? 

Negative politics bordering the line of activism is good. But it is never right for country when the alternative is absent.
.
That's why I am and I will stand with Narendra Modi Ji like a rock. 
I am happy to be labelled a bhakt. I take pride in it.

- Written by Kshitij Mohan Singh

Copied message
आज मोदी और उसकी कुल जमा चार साला सरकार के लिए एक शब्द प्रचलन में है या यूं कहिए जबरदस्ती प्रचलित किया जा रहा है जुमला सरकार, मोदी जुमला बाज । इसी के प्रकाश में आज थोड़ा बताना चाहूंगा कि जुमलेबाजी क्या होती है और किस हद तक होती है । आखिर जुमलेबाजी की सीमा क्या होती है । यानि कोई नारा या आश्वासन या संकल्प आखिर कितने समय बाद जुमला कहलाता है । 

      हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुए थे श्रीमान् जवाहरलाल नेहरू, स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री । उन्होंने एक नारा दिया था 'गरीबी हटाओ' । समय यही कोई 1950 के आस पास । महोदय ने 14 साल शासन किया (1950 के बाद)। हां, शासन किया । मरते दम तक उसके होठों पर यही नारा था 'गरीबी हटाओ' । 

       इसी बीच गरीब घर के लाल बहादुर शास्त्री जी प्रधानमंत्री बने । उनको पर्याप्त समय नहीं मिला कि इस नारे की पड़ताल करते, बदलाव करते । 

       नेहरू अपना ' गरीबी हटाओ' का नारा पुत्री इंदिरा को वसियत के रूप में सौंप कर गये । इंदिरा ने बड़ी शिद्दत के साथ इसे संभाल कर रखा, सींचा, सर्दी गर्मी और बारिश से बचा कर रखा क्या मजाल की नारे को जरा भी खरौंच आ जाये, हर लोकसभा चुनाव, हर विधान सभा चुनाव, हर जिला परिषद्, पंचायत, नगरपालिका चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा उनके साथ रहा, झण्डों के रूप में, बैनरों के रूप में, बुकलेट के रूप में गरीबों की भीड़ के रूप में 1984 तक, नारा सोते उठते, गाते- खाते, पीते हर समय याद रहा, गरीबों को भूल गये । जाते जाते वही गरीबी हटाओ का नारा सुपुत्र राजीव गांधी को दे कर गई । या यूं कहो मां की जायदाद थी पुत्र ने ग्रहण कर ली । 

       पांच साल तक राजीव ने गरीबी हटाओ का नारा पूरी जोशो खरोश से लगाया । पूरी ताकत इस नारे के पीछे झौंक दी ( सनद रहे गरीबी हटाने के पीछे नहीं , ताकत नारे के पीछे झौंकी) । एक से एक चमकदार पोस्टर छापे, सुन्दर चमकीले बड़े बड़े अक्षरों में दीवारों पर  लिखा गया । इस नारे का जितना आदर सत्कार, पालन- पोषण हुआ उतना आदर सत्कार तो हमारे देश में राष्ट्रपतियों का भी नहीं हुआ ।

क्या गरीबी दूर हुई ?? 

       इसके लिए किसी विपक्ष की , किसी बुद्धिजीवी की , किन्ही आंकड़ों की , किन्हीं अर्थशास्त्रियों की राय लेने की आवश्यकता नहीं । इसका जीता जागता सबूत खुद कांग्रेस की ही सरकार ने दिया जब खुद के साठ साल शासन के बावजूद उसको भोजन की गारण्टी कानून लाना पड़ा । यानी ६० साल के असीमित शासन के बावजूद आप इतना नहीं कर पाये की नागरिक अपने भोजन लायक खुद कमा सकें । 

        स्वतंत्र भारत के इतिहास में इससे बड़ा जुमला नहीं हो सकता कोई । क्या गरीबी वो वास्तव में हटाना चाहते थे ?? 

        नहीं ये वो झूनझूना था जो रोते बच्चे के सामने बजाने से वो एक बारगी चुप हो जाता है । अगर नेहरू के समय गरीबी हट जाती तो इंदिरा किस पर शासन करती और यदि थोड़ा देर से ही सही इंदिरा के समय गरीबी हट जाती तो राजीव किस का राजा होता ?? गरीबों पर शासन के लिए गरीब चाहिए तो । 

       ये वो जुमला था जिसके बल पर नेहरू की तीन तीन पीढ़ियों ने अपना पेट ही नहीं खजाना भरा । 

       दूसरा जुमला- नेहरू का पंचशील सिद्धान्त, शांतिपूर्ण सह अस्तित्व का नारा था । रंगमहल से शांतिपूर्ण सहअस्तित्व का नारा देने वाले नेहरू के समय भारत ने तीन तीन युद्ध झेले.  कमोबेश हर बार मात खायी । लेह और लद्दाख खोया, आधा कश्मीर खोया । भारत की साख खोयी, बफर स्टैट तिब्बत खोया । नेहरू किसके साथ शांति का राग अलापता था । देश दोनों और से हिंसक दुश्मनो से घिरा था । उसके पंचशील के जुमले का दंश भारत आज तक झेल रहा है ।

       तीसरा जुमला था - गुट निरपेक्षता । किस से निरपेक्षता !! गुटनिरपेक्षता के नाम पर कभी बांडुंग,कभी काहिरा तो कभी बेलग्रेड में सुसज्जित मंचों से भाषण देने वाला और खुद के गले में गुट निरपेक्षता का हार डलवाने वाला नेहरु जब तक जीया सोवियतगुट का पिट्ठू रहा । सोवियत की पूंछ पकड़ कर चलने वाला नेहरू जीवन भर गुटनिरपेक्षता के गीत गाता रहा और भारत को धोबी का कुत्ता बना कर रखा । 

       चौथा जुमला था- धर्मनिरपेक्षा । इस शब्द को इंदिरा ने अपनी सत्ता के मद में संविधान की प्रस्तावना में डलवाया । बहुत लोकतंत्र , संविधान की आज बात करने वाली इस पार्टी की, सत्ता मद में चूर उस शासिका ने उस समय लगभग आधे संविधान को ही बदल डाला था । और प्रस्तावना में जोड़ा धर्म निरपेक्षता शब्द । कैसी धर्मनिरपेक्षता, क्या धर्म निरपेक्षता के ये मायने हैं कि सत्ता केवल , मानव सभ्यता के पनपने से ले कर वर्तमान तक इस धरती पर पले बढ़े, फूले फले, बहुसंख्यक लोगों के विश्वास, श्रद्घा, मान्यताओं को तोड़ कर, कुचलकर उनके धर्मग्रंथों का मखौल उड़ा कर, उनके श्रद्धास्थलों को अपमानित कर, केवल एक विश्वास के लोगों को लेकर आगे बढ़े, केवल उन्हीं का दु:ख सरकार को दु:ख लगे , केवल उनकी गरीबी सरकार को गरीबी लगे , केवल उनकी श्रद्धा सरकार को श्रध्दा लगे शेष सब मिथ्या, मिथक, ढोंग लगे ?? 

       इन जुमलों की गंभीरता देखिये। इनको पकने में वर्षों लगे और अंत तक जुमले ही रहे । गरीबी आज भी वहीं की वहीं है, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व आज भी खतरे में है, गुट निरपेक्षता कब की धूल धुसरित हो गयी । आज भी लोग मनरेगा में गड्ढे खोद कर पेट भरते हैं । बहुत लम्बा , मतलब बहुत ही लम्बा समय मिला इन नारों को जमीन पर उतार कर सच्चाई में बदल कर  नीतियां  बनाने और लागू करने के लिए। 

       लेकिन नहीं किया क्योंकि वो इसके इच्छुक नहीं थे. और आज जो इच्छुक है या दिल से ये करना चाहता है । जिसके पीछे कोई नहीं जिसको वो सत्ता सौंप कर जाये या जिसके लिए सत्ता के लालच में वो झूठे वादे करे । 

       उसके वादे आपको जुमले लगते हैं । वो भी केवल चार साल में । मात्र चार साल में । नेहरू के 17 साल , इंदिरा के भी इतने ही साल और राजीव के पांच साल, सोनिया के दस साल, कुल ४९ साल एक ही परिवार एक ही नारा की ऐवज में आपको चार साल लम्बे लगने लगे !!

Message from Sri Vijay Singhal on need of a good and effective opposition is as follows 

*सुदृढ़ राष्ट्रीय विपक्ष आवश्यक*

लोकतंत्र की मज़बूती के लिए स्थायी सरकार के साथ-साथ मज़बूत और सक्षम विपक्ष भी अनिवार्य होता है। लेकिन आज हम देख रहे हैं कि केन्द्र में सरकार तो बहुत मज़बूत है, लेकिन विपक्ष लुंज-पुंज हो गया है। इस लोकसभा में कोई मान्यता प्राप्त विपक्ष प्रारम्भ से ही नहीं है, क्योंकि किसी भी दल या गठबंधन में इसके लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है। 

यह बहुत दयनीय स्थिति है। देश का एक मात्र राष्ट्रव्यापी विपक्षी दल कांग्रेस है। अन्य सभी दल एक-दो राज्यों में ही सिमटे हुए हैं। स्वयं को राष्ट्रीय कहने वाले कम्युनिस्ट दलों की हालत तो इतनी बुरी है कि उनकी राष्ट्रीय दल की मान्यता कभी भी छीनी जा सकती है। लेकिन कांग्रेस की स्थिति भी इतनी खराब है कि उसकी सरकारें केवल तीन राज्यों तक सिमटकर रह गयी हैं।

कांग्रेस की इस दयनीय हालत के लिए स्वयं कांग्रेसी ज़िम्मेदार हैं। एक तो उनके पास कोई सुदृढ़ नेतृत्व नहीं है। ले-देकर एक गाँधी-वाड्रा परिवार है, जिसकी ओर कांग्रेसी कार्यकर्ता नेतृत्व के लिए मुँह ताकते रहते हैं, चाहे उसमें योग्यता हो या न हो। अन्य किसी भी कांग्रेसी नेता में इतना दम नहीं है कि वह पूरी पार्टी को साथ लेकर चल सके। वे केवल बयानबाज़ी और संसद में हुल्लड़ कर सकते हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं। 

जो क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय दल प्रभावशाली हैं वे सुदृढ़ राष्ट्रीय विपक्ष की भूमिका नहीं निभा सकते, क्योंकि वे अपने क्षेत्र या राज्य के स्वार्थों से इतना जुड़े होते हैं कि कभी पूरे देश के हित में सोच ही नहीं सकते। इसी कारण वे आपस में मिलकर कोई मज़बूत मोर्चा या गठबंधन भी नहीं बना सकते, छुट-पुट तालमेल करने की बात और है। 

यदि देश में लोकतंत्र को मज़बूत बनाना है तो कांग्रेस को चाहिए कि अपने नेतृत्व में परिवर्तन करके पार्टी को सम्पूर्ण देश में फिर से संगठित करे, नहीं तो लोकतंत्र कमजोर रहेगा और वे संसद में शोर मचाने के अलावा कुछ नहीं कर सकेंगे। 

— *विजय कुमार सिंघल*
चैत्र शु २, सं २०७५ वि (१९ मार्च २०१८)




No comments: